2 करोड़ की लगी इस घोड़ी की बोली, पीती है 8 लीटर दूध और मिनरल वॉटर
मुंबई : महाराष्ट्र में 300 साल पुराना चेतक फेस्टिवल चल रहा है। दरअसल, राज्य के नंदूरबार जिले के सारंगखेडा में यह मशहूर अश्व मेला लगता है जहां दूर दूर से लोग घोड़ों की खरीदारी करने आते हैं। साथ ही यहां अलग अलग नस्ल के घोड़े प्रदर्शित भी किए जाते हैं।
भास्कर की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सारंगखेडा घोड़ा मेले में शामिल होने वाले अश्वों की संख्या 2000 से ज्यादा है। इन घोड़ों में सबसे ज्यादा चर्चा है इनमें पद्मा घोड़ी की जिसे इस मेले की सबसे ऊंची और सुंदर अश्व बताया जा रहा है।
Source: https://hindi.timesnownews.com/trending-viral/article/chetak-festival-2017-300-years-sarangkheda-maharashtra-horse-fare-padma/180845